Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर;हजारो की आबादी पिछले 48 घण्टे से अंधेरे में,जिम्मेदार महकमा फोन बंद कर सो रहा है


अभिषेक गुप्ता
सुल्तानपुर।विरसिहपुर विद्युत उपकेंद्र का टांसफार्मर जलने के चलते कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पिछले 48 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है। इससे लोगों को रात अंधेरे  में काटनी पड़ रही है।  
आपूर्ति ठप होने से बिजली से चलने वाले उपकरण टीवी सेट टार्च के साथ मोबाइल आदि शो पीस बनकर रह गये। साथ ही किसानों की खेती किसानी भी प्रभावित है।    
आगे पढ़ें पूरा मामला
विरसिहपुर बिधुत केंद्र के सेमरी फीडर,हालापुर,छीटेपट्टी फीडर,अमोहे फीडर की सप्लाई बंद होने से   सेमरी स्थित राजापुर,विरैता,अमदेवा, हरिहरपुर,सोनुपारा,गुड़बड़ समेत करीब 150 गाँवो को सप्लाई दी जाती है। जहां से इस क्षेत्र के कई गांवों को बिजली मुहैया कराई जाती है।लेकिन टांसफार्मर जलने व बिजली के जर्जर तारों के कारण लो वोल्टेज के अलावा अधिकतम बिजली गुल ही रहती है।सोमवार की रात को बिजली  गई तो बुधवार तक बिजली नहीं आई। दो दिन में बिजली नहीं  मिलने से उपभोक्ता उसी तरह परेशान रहे। भरपूर बिजली न मिलने से खेतों की सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है। किसान इस कड़ाके की ठंड में जान हथेली पर रखकर रातों में गेहूं की सिंचाई कर रहे है। बावजूद इसके बिजली के नहीं आने से किसान व आम आदमी के बिजली से चलने वाला सारा काम बाधित है।आये दिन बिजली की मुश्किलें बढ़ती जा रही है जब जेई  मनीष वर्मा  से बात करके पूछा जाता है तो वह कोई सूचना नही बताते है और कहते है कि पॉवर हाउस पर बात करके पता कर लो  और फोन काट देते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे