Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन


खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।प्रदेश सरकार द्वारा की गई बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी जिला इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
पार्टी कार्यालय से जलूस की शक्ल में निकले सपाइयों ने बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस लो,वापस लो,योगी-मोदी की ये ताना शाही नही चलेगी,आदि नारे लगाते सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में सपाइयों ने आरोप लगाया कि भाजपा की आर्थिक नीतियों के चलते नोटबंदी और जीएसटी के कारण आम जनता बुरी तरह परेशान है।नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही सूबे की भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर घरेलू अर्थव्यवस्था पर चोट की है। ग्रामीण क्षेत्रों खासकर किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में बढ़ोतरी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रमाण है। विद्युत दरों में की गई बृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दिनों में बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव छुपाकर चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही बिजली दरों में की गई भारी वृद्धि से भाजपा सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर हो गया। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार अपने वादे से मुकर गई। ग्रामीण उपभोक्ता दरों में 63से 150फीसदी और किसानों के कार्यों की दरों में 50 फ़ीसदी की वृद्धि कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में अनमीटर्ड कनेक्शन दरें बढ़ाने के साथ मीटर उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण मीटर उपभोक्ता पहले 50 रूपये प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज एवं 2.20 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाते थे, जबकि अब उन्हें 80रूपये प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज और 5.50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली का भुगतान करना होगा।यह सरासर जनता के साथ अन्याय है।भाजपा की नीति से बिजली आपूर्ति अवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है,और पावर कारपोरेशन भ्रष्टाचार का अड्डा हो गया है। बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिए विभागीय भ्रष्टाचार,विद्युत चोरी, लाइनलॉस कम करने के बजाय बिजली की दरों में वृद्धि करके गरीबों ,किसानों और कमजोर वर्ग को अपना शिकार बनाया।  सपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 16 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 22 से 24 घंटे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था थी लेकिन आज यह व्यवस्था फेल हो गई है।सपाइयों ने  बिजली दरों में की गई वृद्धि के प्रस्ताव को वापस नही लेने पर सड़कों पर संघर्ष करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो0 राम सहाय यादव विधायक अबरार अहमद पूर्व सांसद मो0 ताहिर खां,पूर्व विधायक अनूप संडा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रघुबीर यादव महामंत्री मो0 अहमद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव,धर्मेन्द्र सिंह बबलू, उपाध्यक्ष अवधेश धर दूबे,सैय्यद रहमान मानू अफजल अंसारी,मेराज अहमद,श्यामकरन विश्वकर्मा शिवम पांडेय,परमात्मा यादव, रामशंकर यादव,स्वामीनाथ यादव सूर्यलाल यादव,अयाज शाह,सतपाल यादव, खुर्शीद अहमद,रामकुमार,बैभव मिश्र देवेन्द्र यादव इनामुर्ररहमान सुरेश यादव सहित काफी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे