स्व.चौधरी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें किसानो का मसीहा बताया
सुल्तानपुर।पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 115वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई जिलाध्यक्ष प्रो.राम सहाय यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सबसे बड़े हमदर्द नेता थे।यह हमदर्दी उनके कार्य ब्यवहार में दिखती थी।जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपी में जो जमींदारी उन्मूलन एक्ट चौधरी साहब के निर्देशन में बनाया गया था वह केरल में कम्युनिष्टों द्वारा बनाये गए एक्ट से बेहतर था।वरिष्ठ नेता सत्य नरायन रावत ने कहा कि देश के उच्च पदों पर आसीन होने के बाद भी वे खेती किसानी की बेहतर जानकारी रखते थे।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने कहा कि उनकी सोच थी कि किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा इस पर उन्होंने अपने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री कार्यकाल में काम भी किया।पूर्व प्रमुख अशोक वर्मा ने कहा कि किसानो के हितों के लिए ही उन्होंने नेहरू जी की सहकारी खेती योजना का विरोध भी किया था।महामंत्री मो0 अहमद ने कहा कि उनकी सादगी ईमानदारी राजनीति में औरो के लिए भी प्रेरणा का काम करती है। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी श्यामकरन विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद देवता दीन निषाद सुहेल शेख मो0 अख्तर रजा कांति सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ