Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:जस्टिस बीएच लोया की रहस्मय मृत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन


खुर्शीद खान                      
सुल्तानपुर।चर्चित सोहराबुद्दीन इनकाउंटर की सुनवाई कर रहे जज की रहस्मय मृत पर सुल्तानपुर के अधिवक्ताओं ने मामले की न्यायिक जांच के लिये सौपा ज्ञापन।ज्ञात रहे जस्टिस बीएच लोया गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन इनकाउंटर मामले की सुनवाई मुम्बई की अदालत में कर रहे थे। जिस केस की सुनवाई को लेकर 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के लिये  एक ही जज को नियुक्त करने का आदेश दिया था,जो शुरू से लेकर अंत तक मामले की सुनवाई करें,  साथ ही मामले को ट्रायल के लिए गुजरात से मुम्बई शिफ्ट किया गया था। 
इसी मामले की सुनवाई जस्टिस लोया कर रहे थे। जस्टिस लोया के परिवार ने जस्टिस लोया की रहस्मय मृत को लेकर गम्भीर सवाल उठाए है जिस को लेकर न्याय जगत में मामले की जांच के लिये पूरे देश में आवाज़ उठ रही है।ताकि आम लोगो का भरोसा न्याय पर कायम रहे।आज सुल्तानपुर के अधिवक्ता रिज़वान अहमद के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जिसमे अधिवक्ता राम बालक यादव, राकेश सिंह,संतोष तिवारी,राम मिलन यादव,अमरीन, दीपक पांडेय,श्याम कृष्ण समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे