Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:सेठएम.आर.जयपुरिया स्कूल में प्रथम खेलकूद समारोह का आयोजन


खुर्शीद खान
सुलतानपुर।प्रख्यात शिक्षण समूह सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल ग्रुप के उपाध्यक्षश्रीवत्स जयपुरिया ने कहा है किदुनिया की बदलने की रफतारबदलती जा रही है। ऐसे माहौल मेंसीखते रहने की कला बनाये रखनाहोगा। जयपुरिया संस्थान अपनेविद्यार्थियों के लिए दुनिया के बदलनेके साथ है सुलतानपुर जिले के महेसुआगांव में स्थित सेठ एम.आर.जयपुरिया की शाखा के प्रथमखेलकूद समारोह के अवसर परअभिभावकों व विद्यार्थियों कोसम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि श्री जयपुरिया ने कहा किप्रायः हम सभी एक दूसरे को अपनीसफलता बताते हैं किन्तु जीवन मेंसफल होने के लिए अपनीअसफलताओं को भी बताना होगा,जिससे गलतियों को सुधार कर आगेबढ़ने की सीख मिलती है। इसअवसर पर रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कारविजेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ीयोगिता सिंह ने खिलाड़ियों कामनोबल बढ़ाते हुए कहा कि देश केअभिभावक अपने बेटों की तरह हीबेटियों को खेल में अपनी प्रतिभानिखारने का अवसर दें। अभिभावकबच्चों से उम्मीद करने से पहलेउनकी उम्मीद बनें तभी उनकाभविष्य बन सकेगा।इससे पहले अतिथियों संगविद्यालय के प्रबन्धक सुधीर अग्रवालने ध्वजारोहण किया तथा श्री श्रीवत्सजयपुरिया ने शपथ दिलाई औरमशाल जलाकर धावक को प्रदानकिया। जिसके बाद ट्रैक और फील्डके सभी प्रकार के खेल आयोजितहुए।  स्कूल के नन्हें बच्चों ने कईतरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकर दर्शकों का मन मोह लिया। अन्तमें प्रधानाचार्य श्रीमती सरोजजायसवाल ने आगंतुको का आभारज्ञापित किया। इस अवसर पर खेलशिक्षक सुरेन्द्र सिंह व रागिनी मिश्राने खेल आयोजनों का नेतृत्व कियातथा संचालन पुनीत श्रीवास्तव नेकिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे