सौभाग्य योजना मेगा कैम्प का शुभारम्भ
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 77 लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र का वितरण
सुलतानपुर। विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह ने आज यहां सुलतानपुर के विद्युत डाकखाना चौराहा 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र पर सौभाग्य योजना मेगा कैम्प का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 77 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य ) के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र का वितरण किया।
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे
विधायक श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे तथा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले को 50 रूपये की दर से आसान किस्तों में विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे। कनेक्शन की शेष धनराशि विद्युत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के बिल में जोड़कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य पर कार्य कर रही है।
फ़ोटो:निशुल्क विद्युत कनेक्शन का प्रमाण-पत्र देते सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता अनूप चन्द्रा ने बताया कि सौभाग्य योजना जनपद की पांचो तहसीलों सदर, जयसिंहपुर, बल्दीराय, लम्भुआ व कादीपुर में ब्लाकवार कैम्प का आयोजन कर इच्छुक लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी प्राप्त करने हेतु ब्लाकवार शिकायत कक्ष की स्थापना की गयी है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बालकृष्ण प्रजापति ने उक्त अवसर पर बताया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कार्पोरेशन कर्मियों द्वारा गांव -गांव में शिविर लगाकर विद्युत कनेक्शन वितरण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को प्रार्थना पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, वाहन ड्राविइंग लाइसेन्स की छायाप्रति में से दो आई.डी. एवं दो फोटो देना अनिवार्य होगा। कैम्प के शुभारम्भ अवसर पर सहायक अभियन्ता केसरी प्रसाद, अवर अभियन्ता धर्मनाथ प्रसाद, सूचना विभाग के संरक्षक सुरेश कुमार सरोज सहित विद्युत विभाग के अमित श्रीवास्तव, अखिलेश माथुर, पंकज माथुर व सम्बन्धित उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ