Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एक तरफ लिंग हिंसा के खिलाफ जगा रहे अलख दूसरी ओर हो रही भ्रूण हत्या

भ्रूण हत्या कर फेका गया मृत नवजात 



बहराइच। एक तरफ जिला प्रशासन लिंग हिंसा के खिलाफ होने की बात करते हुवे लिंग आधारित हिंसा के प्रति आमजन में जागरूकता ला रहा है। बीते गुरुवार ही सीडीओ द्वारा ‘महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को न कहें‘‘ जागरूकता रथ वीडियो वैन कारवाॅ को हरी झण्डी दिखाई गई। आपको बताते चले जिले में सेव द चिल्ड्रेन संस्था सरकार के साथ मिलकर घरेलू हिंसा, बाल विवाह, स्त्री भ्रूण हत्या और बालिकाओं की उपेक्षा पर जनपद बहराइच में ‘‘बोले महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को अस्वीकार करें’’ अभियान चला रही है। जिसका उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा पर सभी हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा करना एवं महिलाओं और लड़कियों के विरूद्ध हिंसा को रोकने और उचित जवाब देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आशा ज्योति केन्द्र, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, महिला हेल्पलाइन जैसे कार्यक्रमों को लोकप्रिय और सशक्त बनाना है। वही आज भी जिले में कुछ भृष्टाचार में लिप्त पड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बदौलत भ्रूण हत्या को बढ़ावा मिल रहा है। जिले के थाना नवाबगंज में एक गली के अंदर कूड़े के ढेर में कागज में लपेटा मिला मृत नवजात शिशु का शव। भ्रूण जांच के बाद कि गयी इस भ्रूण हत्या के बाद फेके गये शिशू के मृत शव को देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ रही है।बताते चले कि कस्बा नवाबगंज के छावनी चौराहे मोहल्ले के पास गनीगड़हा तालाब के समीप एक गली में लगे कूड़े के ढेर में मोहल्ले के कुछ लोगों ने कागज में लिपटा हुवा नवजात शिशु को देखा धीरे-धीरे यह बात पूरे गाँव मे फैल गयी व वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मृत नवजात शिशु को इलाकाई लोगो ने जानवरो इत्यादि से बचाने के लिये उसे पास के तालाब में फेंक दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे