Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

योगी सरकार के दावे हुए फेल ठंड में मरीजो की जान से खेल रहे बेशर्म स्वास्थ्यकर्मी, कम्बल नदारद


बहराईच जिला अस्पताल में व्यवस्था के दावे हुए तार-तार मरीज बेजार।


ठंड जनित बीमारियों से मरीजो को भारी परेशानी पीड़ितों को नही मिल रहा कम्बल व् चद्दर

बदहाल व्यवस्था पर सवाल पूछने पर भड़के सी एम एस कहा नही पूरी हो सकती सारी व्यवस्थाएं

....तो क्या कोल्ड स्ट्रोक से होने वाली मौतों के जिम्मेदार होंगे सी, एम् एस।


बहराईच जनपद के दूर दराज क्षत्रो से जिला अस्पताल आने वाले मरीजो की दुश्वारियां कम होने का नाम नही ले रही है हालात ये है कि कोल्ड स्ट्रोक से पीड़ित मरीजो को अस्पताल प्रशाशन समय पर कम्बल चद्दर तक नही मुहैय्या करा पा रहा है ऐसे में ठंड के कहर से मरीजो को निजात पाना नामुमकिन दिखाई दे रहा है।ऐसे मरीजो के इलाज की व्यवस्था राम भरोसे ही जिला अस्पताल में चल रही है। जिम्मेदारों की घोर लापरवाही  के कारण योगी सरकार के बेहतर इलाज के दावे तार-तार होते दिखाई दे रहे है।

जिला अस्पताल की बदइंतिजामी की पोल खोलने के किये ये चन्द तस्वीरे ही काफी गई इन तस्वीरों को देख कर आप स्वयं जान जायेंगे की इन पाखण्डी अधिकारियो के मरीजो के बेहतर इलाज व् व्यवस्था के  बड़े बड़े दावों की जमीनी हकीकत क्या है। शिकायत करने पर अस्पताल प्रशाशन के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियी पर तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वाशन देते है लेकिन आपसी मिली भगत के कारण आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।इनसे पहले पूर्व सी एम् एस डॉक्टर डी के सिंह ने मरीजो को चद्दर और कम्बल ने देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर जिला अस्पताल कर्मियी को कड़ा सन्देश दिया था उनके अनुसार ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित मरीजो में लापरवाही बर्दाश्त नही है बावजूद इसके वर्तमान सी एम् एस की लापरवाही के कारण व्यव्यथा सुधार के दावे तार-तार हो रहे है।


इस सम्बन्ध में मरीजों को ठंड के मौसम में चद्दर व कम्बल न मिलने की शिकायत जब मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर पी, के, टण्डन से बात की गयी तो वो भड़क गए और कहा कि कोई भी व्यवस्था 100 प्रतिशत पूरी नही होती आप मुझपर कीचड़ उछालने का काम कर रहे है हालांकि उन्होंने ये स्वीकारा की अस्पताल में काफी कमियां है जिनपर अंकुश नही लग पा रहा है अब जिले के जिम्मेदार अधिकारी बताये की ये लापरवाही से किसी मरीज की ठंड जनित बीमारियों से मौत होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा :- ??????????

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे