Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच: भारी मात्रा में कालीमिर्च के साथ पकड़ा गया तस्कर



बहराइच(नानपारा)। प्रदेश के इण्डो-नेपाल बॉर्डर से सटे जिला बहराइच में यूँ तो तस्करी का खेल गाहे- बगाहे चलता रहता है,भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण तस्करों के गिरोह हर वक्त एसएसबी व स्थानीय पुलिस की आँखों मे धूल झोंकन में लगा रहता है



।शराब,मादक पदार्थ हो या अन्य आवश्यक वस्तुवे नेपाल से भारत व भारत से नेपाल ले जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है। सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने वाले अधिकारियों के लिए ये तस्कर सर का दर्द बने रहते ह,लेकिन कभी कभी इन तस्करों के दिन अच्छे होने की वजह से वे बहराइच सीमा में छुपते छुपाते पहुंच ही जाते है। कुछ ऐसा ही वाकिया आज जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नगर के झिंगाघाट में देखने को मिला। जहाँ भारी मात्रा मे अवैध काली मिर्च 250 किलोग्राम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 

                                            


जिले के पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर के द्वारा जनपद मे हो रही भारी मात्रा मे तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर व रविन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अतुल कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देश मे स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि झिगहा घाट के पास हनुमान जी के मन्दिर के पास एक व्यक्ति जो भारी मात्रा मे काली मिर्च लिया है और तस्करी हेतु वाहन का इन्तजार कर रहा है, सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव बताये गये स्थान पर पहु कर एक व्यक्ति जिसका नाम सुफियान पुत्र नौसाद निवासी नानपारा वार्ड नं0 18 थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के कब्जे से 10 बोरी काली मिर्च कुल वजन 250 किलोग्राम बरामद किया। जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत करीब 150000 रु० है। गिरफ्तारी टीम करने वाली टीम में उ०नि० विनोद कुमार यादव स्वाट टीम प्रभारी, का० विजय नरायन तिवारी स्वाट, का० ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम, का० रवि कुमार पाण्डेय स्वाट ,5. का० रविन्द्र कुमार यादव स्वाट टीम, क० दिलीप कुमार स्वाट टीम, का० आशिष जयसवाल सर्विलास सेल, का० रविप्रताप यादव सर्विलास सेल बहराइच का० मो० अख्तर सर्विलास सेल शामिल हुवे।



पुलिस अधीक्षक  द्वारा उत्साह वर्धन हेतु टीम को 10000 /- रु0 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे