Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच टूर पर बच्चों को वन अधिकारियों ने किया टार्चर कलेक्टर ने कहा शिकायत होने पर होगी सख्त कार्यवाही



बहराईच नानपारा।बीती सोलह दिन शनिवार को नानपारा से गये शीतकालीन भृमण पर एक सैकड़ा बच्चो के लिए भारी पड़ गया।नानपारा निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह व परिजनों के साथ लगभग एक सैकड़ा बच्चो का दल कतरनिया घाट होते हुवे भर्त्तापुर  स्तिथ मंदिर दर्शन को गया था।ये सभी नाव से गये थे मगर वापसी में वन रेजर के आदेश का हवाला दे कर नाव ले जाने से मना कर दिया।

ऐसे में सभी सकते में आ गए।यही नही वन दरोगा को जुर्माना का भी आदेश दे दिया।लगभग 4 घंटे की जद्दोजहद में दो बच्चे ठंड से वीमार भी हो गए।काफी मिन्नतों के बाद उनको तीन हजार का जुर्माना वसूल छोड़ा गया।यही नही कानून करने पर सभी को वन अधिनियम में बंद करने की धमकी भी दी गई।बेहोसी की हालत में अमन उम्र 15 व शिवांगी उम्र 10 वर्ष काफी दहशत में है।दल में गये राघवेंद्र के परिजनों ने बताया कि जाते समय इन लोगो ने कुछ नही कहा वापसी में जबरदस्त टार्चर किया।मामला काफी देर तक चला।एसएसबी व स्थानीय लोगो की मदद से हम सबको छोड़ा गया।यही नही 3000 लेकर रशीद पकड़ाते हुवे कहा बहुत कम में छूट रहे हो।इन लोगो ने बताया कि नाव से लोग इसी रास्ते राजपुर आते जाते है मगर मिलीभगत से उनको कोई नहीं रोकता।फिलहाल बच्चो से इस तरह का व्यवहार होने से परिजन व बच्चे दहशत में है।इस संबंध में जब जिलाधिकारी अजय दीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला आने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।मामला गंभीर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे