Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच नासूर बनी अस्पताल की समस्याएं फर्ज अदायगी कर चले गए नोडल अफसर


बहराईच सफेद हाथी साबित हुआ नोडल अफसर का अस्पताल दौरा,औपचारिकता निभा कर चले गए हेल्थ सिक्रेटरी।

बहराइच बदहाल चिकित्सीय सेवा को छुपाने में कामयाब रहे चिकित्सक नही दिखा नोडल अधिकारी का कड़ा एक्शन


व्यवस्था को आइना दिखाने में कामयाब रहा अस्पताल प्रशाशन


बहराइच आये बाए साये निकला नोडल अधिकारी का दौरा  जमीनी सच से नही हुए रूबरू।


मरीजो के शोषण व् खराब व्यववस्था की शिकायत को किया नजर अंदाज।
बहराईच केंद्र के जिम्मेदार अफसरों द्वारा सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर फटकार और गम्भीर टिप्पड़ी करने के बाद योगी सरकार भी हरकत में आ गयी है।

शनिवार को जिला अस्पताल का नोडल ऑफिसर संजीव कुमार ने अस्पताल का दौरा किया उन्होंने एमरजेंसी ओपीडी, डेन्टल मानसिक व् महिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सीय सेवा को सुधारने की नसीहत दी, हालाँकि कई गम्भीर समस्याओं पर खुद नोडल अफ़सर खुद मौन साध गए लगभग 40 लाख की आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मेदार जिला अस्पताल में चिकित्सीय सेवा की बत्तर दुर्दशा पर नोडल अधिकारी ने असंतोष जताते हुए कार्यवाही को बात कही,लेकिन जिला अस्पताल में प्रमुख समस्या जैसे
आई सी यू वार्ड में दस के दस वेल्टीनेटर ख़राब होने व् डॉक्टरों द्वारा अवैध नर्सिंगहोम का संचालन करने वार्डो में आवारा जानवरो का प्रवेश व् वार्डो में फैली दुर्गन्ध व् गन्दगी जाँच, कम्बल चद्दर व् उपचार के नाम पर मरीजो का शोषण जैसी मुख्य शिकायतों पर नोडल अफसर ने कुछ खास ध्यान नही दिया,अफसरों की मौजूदगी में ही गन्दे जानवर अस्पताल परिसर में टहलते रहे।नोडल अफसर का ये दौरा महज औपचारिकता बनकर रह गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे