इरशाद
अमेठी,गौरीगंज।अमेठी जनपद के थाना मोहनगंज अंतर्गत ग्राम पुरे सूबेदार मजरे बहुवा में एक काश्तकार के नाम दर्ज कृषि भूमि को विपक्षी दबंगई के बल पर अपना गाटा बताकर जहां तहसील प्रशासन व कमिश्नर के आदेश को ठेंगा बता दिया वही दर्जनों साथियों के साथ ट्रैक्टर से काश्तकार की जमीन को जबरदस्ती जोतवा दिया सूचना पर पहुंची पुलिस एक दबंग को तो मौके से पकड़ लायी बाकी अन्य फरार होने में कामयाब रहे वही पुलिस की कार्यवाही के बावजूद भी विपक्षी काश्तकार के परिजनों को धमका रहे हैं अगर प्रशासन ने मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तो बड़ी वारदात घटित हो सकती है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील तिलोई के ग्राम पुरे सूबेदार मजरे बहुवा में जलील व नसीम दो भाई हैं जिनके नाम गाटा संख्या 802 पर राजस्व विभाग के अभिलेखों में कृषि भूमि दर्ज है जलील अपने परिवार के साथ रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहता है वहीं नसीम अपने बच्चों का पालन पोषण करने हेतु विदेश में नौकरी कर रहा है घर पर उसकी पत्नी रेहाना अपने बच्चों के साथ रहती है गांव के ही विपक्षी के नाम 803 पर भूमि दर्ज है गाटा जो गाटा संख्या 802 पर भी अपना कब्जा जमाना चाहते हैं इसी विवाद के चलते दोनों गाटो की तहसील से सरकारी पैमाइश भी हुई थी जिसमें पुलिस बल के साथ लेखपाल और कानूनगो ने मौके पर जाकर 802 व गाटा संख्या 803 की मेडबंदी भी करवा दिया था तथा लिखित रूप से तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया है | यही नहीं एक पक्ष कमिश्नर के यहां भी अपना वाद दायर किए है जिसमें अग्रिम आदेश तक यथास्थिति बनाए रखने का भी आदेश जारी किया गया था लेकिन आदेश को दरकिनार कर दबंगों ने उक्त काश्तकार की भूमि पर बीते दिनों अपने दर्जनों साथियों के साथ जाकर ट्रैक्टर से जमीन को जोत कर अपना कब्जा जमाना चाहा पुलिस की सूचना पर मौके पर से एक युवक को पुलिस पकड़ लाई बाकी अन्य फरार होने में कामयाब रहे |
नसीम की पत्नी रेहाना ने बताया की विपक्षी बराबर धमकी भी दे रहे हैं कि हम 802 पर भी अपना कब्जा लेकर रहेंगे फिलहाल दोनों पक्षों का मामला बहुत ही विवादित है अगर प्रशासन ने मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तो बड़ी वारदात घट सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ