बारात में दबंगो द्वारा महिलाओं से अभ्रदता व मारपीट, भाजपा नेता के भतीजे हुए गम्भीर रुप से घायल
अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद :बारातियों पर हुए हमले में अभियुक्तां की गिरफ्तारी के लिए हनुमत जन जागरण समिति ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 48 घंटे में अभियुक्तां की गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। समिति ने मामले में जानलेवा हमले व छेड़खानी के साथ एक अन्य घायल लल्लू पुत्र प्रहलाद के अनुसूचित जाति के होने पर मामले में एससी एसटी एक्ट की धारा लगाने की मांग की है प्रकरण में हनुमत जनजागरण समिति के सदस्यों ने नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के नेतृत्व में एसएसपी से मुलाकात की। ज्ञापन में बताया गया है कि तीन दिसम्बर को क्षेत्र गौरव चौरसिया की बारात में घोसियाना मोहल्ला में कुछ दबंगो के द्वारा छेड़खानी व मारपीट तथा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें हेमन्त त्रिपाठी पर आरोपियों ने जानलेवा हमले करके उन्हे गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। जिन्हे गभीरावस्था में लखनऊ रिफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में आगामी रणनीति के लिए समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रशासन को48 घंटे की मोहलत और कारवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी। ज्ञापन देने वालो में गिरीश त्रिपाठी, रमेश कुमार पाण्डेय, विनोद जायसवाल, ज्ञान केसरवानी, मानेन्द्र शुक्ला, विनोद कुमार पाण्डेय, सूर्य कुमार तिवारी, विजय तिवारी,अवधेश पाण्डेय, विनोद कुमार, अर्जुन यादव, विकास विश्वकर्मा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ