राकेश गिरी
बस्ती। 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले का हौव्वा खड़ा कर देश की न्यायपालिका को वर्षों तक गुमराह करने तथा कांग्रेस पार्टी की देशवासियों के बीच छबि धूमिल करने वाले नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिये।
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने कहा बेवजह और निराधार अफवाहों पर विगत सात सालों से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी लेकिन अभियोजन पक्ष न्यायालय को संतुष्ट करने में नाकाम रहा। कोर्ट के फैसले से विपक्ष की मंशा जाहिर हुई है और कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों में सम्मान बढ़ा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने भी कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दल सत्ता हासिल करने व दूसरे दलों को बदनाम करने के लिये जिस कार्य संस्कृति को विकसित करने में लगे हैं वह देश के लिये घातक सिद्ध होगी। ऐसी मंशा लेकर राजनीति करने वालों को जनता ने समय समय पर सबक सिखाया है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि एक एक कर भाजपा की हकीकत अब देशवासियों के समक्ष आने लगी है, वह दिन दूर नही जब जनता कड़े फैसले लेगी और इनके हाथ से सत्ता की ताकत छीन लेगी। पूर्व विधायक अंबिका सिंह, रामजियावन, नर्वदेश्वर शुक्ला, डा. वीएच रिज़वी, बाबूराम सिंह, पिण्टू मिश्रा, गिरजेश पाल सहित कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने वालों से माफी मांगने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ