खाटू श्याम संकीर्तन में संदीप, धर्मेंद्र व आराधना ने बांधी शमा
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । मेरा कोई नहीं बिन तेरे घनश्याम संवरिया मेरे..., गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो..., सहित कई भजनों की प्रस्तुति से लोग झूम उठे। अवसर था शहर के किशोरी सदन में आयोजित खाटूश्याम संकीर्तन का। यहां देर रात तक लोगों ने भक्ति से सराबोर गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण मंदिरद के पुजारी पं.वृद्धि चंद्र मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में कानपुर के संदीप दीक्षित, सुलतानपुर के धर्मेद्र पांडेय व आराधना शुक्ला ने कई भजनों की मनोहारी प्रस्तुति दी। धर्मेंद्र पांडेय ने हनुमान चालीसा, शिवतांडव के साथ कई भजन सुनाया। संदीप दीक्षित ने मंगल भवन अमंगल हारी, द्रबहुं सो दशरथ अजर बिहारी, हरि अनंत हरि कथा अनंताख् कहहिं सुनहिं बहु विधि सब संता, राम सियाराम सियाराम जयजय राम, तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को डरे सहित कई भजनों को सुनाकर लोगों को आनंदित किया। इस मौके पर श्याम बाबू खंडेलवाल, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, मनोज ब्रह्मचारी, गिरधारी सिंह, रतन जैन, मयंक चतुर्वेदी, संजीव आहूजा, शरद केशरवानी, अविनाश चतुर्वेदी, विक्रांत खंडेलवाल,संजय पटवा, सुरेश अग्रवाल,विजय श्रीवास्तव, गुड्डू, रामजी, श्री किशोर अग्रवाल, तनुज खंडेलवाल, आलोक खंडेलवाल आदि मौजूद रहे। बाद में खाटूश्याम की आरती तथा प्रसाद वितरण हुआ। भजन के मध्य में साधना श्री ने प्रेमी जनों को संबोधित किया। संयोजक विष्णु खंडेलवाल ने सभी का स्वागत किया। संचालन श्याम जी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ