Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:ब्रह्मदेव युवजन समाज के ईकाई का हुआ गठन

युवाओं के बल पर ही उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है कोई भी राष्ट्र :पण्डित सत्येंन्द्र
कर्तिकेय अध्यक्ष, मान मिश्र बने महामंत्री 

शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । युवाओं के बल पर ही कोई भी राष्ट्र उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है । आज देश में पढ़े लिखे युवा वर्ग की संख्या करोड़ों में जिसे कभी भी सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार नहीं दिया जा सकता । उक्त  बातें ब्रह्मदेव समाज की युवा इकाई ब्रम्हदेव देव युवजन समाज के गठन के मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कही । उन्होंने जिले में शिक्षित युवा ब्राह्मणों के लिए विभिन्न रोजगार के योजनाओं का शीघ्र शुरू किए जाने की घोषणा की । इस मौके पर ब्रह्मदेव युवजन समाज के पदाधिकारियों की घोषणा की ।
जिसमें पंडित कार्तिकेय मिश्र को अध्यक्ष, आलोक मिश्र, शिवाकांत पांडे, राहुल पांडे, देवेंद्र नाथ तिवारी व देवेश तिवारी को उपाध्यक्ष, पंडित मान मिश्रा को महामंत्री, सावन मिश्र जिला संगठन मंत्री, अतुल पांडे को जिला मंत्री आलोक पांडे प्रचार मंत्री, नागेश पांडे मीडिया प्रभारी व अंकित मिश्र, आशुतोष तिवारी, प्रदुमन दुबे, हरिकेश मिश्र को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया तथा नगर अध्यक्ष रवि कुमार शुक्ल को मनोनीत करते हुए श्री तिवारी ने शीघ्र  नगर में संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार पंडित पंडित संतोष भगवान जी मौजूद रहे उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद की बात कही । इस मौके पर  विशिष्ट अतिथि के रुप में संगठन के पूर्वकार्यकारिणी अध्यक्ष पण्डित महेंद्र नाथ तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रह्मदेव समाज की स्थापना मानव के कल्याण के लिए की गई है । इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी ने संगठन के एकता पर बल दिया l इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्रह्मदेव साहित्य समाज के अध्यक्ष पंडित प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने कहा कि जिस तरह से साहित्य समाज का दर्पण होता है, उसी तरह ब्राह्मण समाज का अंग है जिसके बगेेैर समाज में होने वाला शुभ कार्य संभव नहीं । इस दौरान साहित्य समाज की ओर से जुटे कवि / साहित्यकारों  में पंडित हरिवंश शुक्ल शौर्य  और पंडित शेष नारायण दुबे राही, पंडित जयराम पांडे, पंडित राहुल पांडे अविरल आदि  ने  अपनी कविताओं के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा और जोश भरा । इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, ब्रजघोषओझा, सुशील त्रिपाठी, पंडित घनश्याम शुक्ल, जिला मंत्री पंडित संतोष पांडे, परमानंद मिश्र, मीडिया प्रभारी शिवेश शुक्ल,  अवध बिहारी मिश्र, प्रवक्ता पंडित जयप्रकाश मिश्र, विनोद त्रिपाठी, अवध बिहारी मिश्र, राजेंद्र शुक्ल दीनबंधु, प्रदीप पांडे, सुमित मिश्र, वरुण शुक्ला, अयोध्या प्रसाद मिश्र एडवोकेट, अश्वनी तिवारी, सचिन शुक्ल सहित भारी संख्या में ब्रह्मदेव समाज व साहित्य समाज तथा युवजन इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे