अमरजीत सिंह
फैजाबाद:देर से तहसील आने वाले, अक्सर अनुपस्थित रहने वाले राजस्व कर्मचारी प्रशासन के रडार पर आ चुके हैं कार्यों में उदासीनता बरतने के आरोप में तहसील प्रशासन ने 22 लेखपालों पर कार्रवाई की है। देर से आने वाले 13 लेखपालों का एक दिन का वेतन काटा गया है और नौ लेखपालों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। इस कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया है
शुक्रवार को तहसीलदार रामजन्म यादव ने लेखपालों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया उपस्थिति पंजिका देखकर खुद तहसीलदार हतप्रभ रह गए लेखपाल कुलदीप शुक्ल, सवेंद्र नारायण तिवारी, रामचंद्र निषाद, सत्यनारायण पाठक, राकेश कुमार पाठक, जगन्नाथ शुक्ल, उदयराज तिवारी, शिवसरन, प्रेमचंद्र, रामशंकर, बलराज, अनीस, राकेश कुमार मिश्र अनुपस्थित पाए गए सभी लेखपालों का एक दिन का वेतन काट दिया गया उधर समीक्षा बैठक में नौ लेखपालों का कार्य असंतोषजनक पाया गया
तहसीलदार ने बताया कि लेखपाल हौसिला प्रसाद वर्मा, राकेश पांडेय, सत्यनारायण पाठक, कृष्णप्रसाद, अजय कुमार गौतम, शिव कुमार, राजेंद्र कुमार, अनीश कुमार, बलराज को एंटी भूमाफिया, अचल संपत्ति, रोस्टर, खतौनी व राजस्व कार्यों में लापरवाह पाया गया इन नौ लेखपालों का माह दिसंबर का वेतन रोक दिया गया तहसीलदार ने बताया कि कर्मचारी कार्य में लापरवाही न बरतें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा ऐसा न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ डीएम व शासन को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ