Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :कवि गोष्ठी एंव ब्रह्मदेव साहित्य समाज का गठन 21 को


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । ब्रह्मदेव समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला कलेक्टेट के शेड नम्बर 9 में अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण  तिवारी के अध्यक्षता में हुई । बैठक में सर्व सम्मिति  से निर्णय लिया गया कि 21 दिसम्बर दिन गुरूवार को समय 3 बजे अपरान्ह लोहिया पार्क के सामने स्थित पंचमुखी मंदिर के निकट एक कवि गोष्ठी एंव ब्रह्मदेव साहित्य समाज का गठन हेतु बैठक आयोजित की गई है । अध्यक्षीय सम्बोधन मे बैठक में श्री तिवारी ने ब्राह्मण समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि ब्राह्मणों ने राष्ट्रहित में सदैव त्याग और बलिदान किया है। ब्राह्मण कोई जाति नहीं बल्कि एक सभ्यता और संस्कृति का नाम है। समय की मांग है कि ब्राह्मण समाज को भी अपनी एकता बनाने पर विशेष जोर देना होगा।श्री तिवारी ने ब्राह्मणों का आह्वान किया कि वे अपनी पहचान के प्रतीकों चोटी, यज्ञोपवीत तिलक को जरूर धारण करें।श्री तिवारी ने ब्रह्मदेव समाज के समस्त पदाधिकारियों एंव सदस्यों तथा ब्रह्मदेव समाज से जुडे लोगो से अपील किया है कि उक्त कवि गोष्ठी एंव ब्रह्मदेव साहित्यिक समाज के गठन के अवसर पर भारी संख्या में पहुच कर गरिमामई उपास्थित दर्ज कराए ।इस मौके पर पं• परमानन्द मिश्र, पं• जयप्रकाश मिश्र, पं• सन्तोष पाण्डेय, पं• प्रेम कुमार त्रिपाठी " प्रेम ", पं• शिवेश शुक्ल, पं• प्रदीप पाण्डेय, पं• रविकुमार द्बिवेदी, पं• हरिकान्त शुक्ल, पं• घनश्याम शुक्ल, पं• सुशील तिवारी, पं• आलोक मिश्र, पं• अतुल पाण्डेय, पं• शिवाकान्त पाण्डेय, पं• कार्तिकेय मिश्र, पं• मान मिश्र, पं• प्रशान्त मिश्र, पं• अनिल मिश्र, पं• त्रिवेणी प्रसाद मिश्र समेत आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे