अमरजीत सिंह
फैजाबाद :मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता ने पांच जनवरी तक सभी प्रधानमंत्री आवास में प्लास्टर व शौचालय निर्माण कराए जाने का निर्देश लाभार्थियों को दिया है। ब्लॉक पूराबाजार, मसौधा व बीकापुर की खराब प्रगति के चलते मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को अरुवावां, रसूलाबाद और जलालुद्दीनगर ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया।
पूराबाजार ब्लॉक मुख्यालय में फील्ड कर्मचारियों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक से गैरहाजिर एवं खराब प्रगति वाले 17 रोजगार सेवकों को नोटिस जारी करने व वित्तीय समाप्ति तक नरेगा में एक करोड़ रुपये का कार्य कराने का निर्देश सभी तकनीकी सहायकों को दिया। उन्होंने बताया कि जिले में 14 हजार 319 आवासों का लक्ष्य दो वर्षो के लिए दिया गया है। वर्ष 2016-17 के लिए 10 हजार 542 और 2017-18 के लिए तीन हजार 777 का लक्ष्य है उन्होंने कहाकि शासन से आवंटित प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत जारी की जा चुकी है। उनके अनुसार 99 फीसद आवास का निर्माण प्रारंभ है। 189 आवासों का निर्माण विविध कारणों से शुरू नहीं हो सका। 90 प्रतिशत आवासों में छत पड़ चुकी है। लाभार्थियों की रुचि न लेने से तीसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सीडीओ के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन व नरेगा के तहत प्रधानमंत्री आवास के लिए शौचालय बनाया जाना है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ