राकेश गिरी
बस्ती :डायल 100 के पीवीआर 0831 के दरोगा सीताराम का वीडियो वायरल हो रहा है,
वायरल वीडियो
ड्यूटी के समय में दरोगा सीताराम गाड़ी में सुर्ती खा कर थुक रहा था, जिसपर सहयोगी सिपाही पवन मौर्य व गाड़ी के ड्राइवर राहुल ने दरोगा को गाड़ी में थूकने से मना किया, जिसपर दरोगा ने अपना आपा खोते हुए सिपाही व गाड़ी के ड्राइवर से गाली गलौज शुरू कर दी, दरोगा ने आपा खोते हुए साथी सिपाही व गाड़ी के ड्राइवर पर पिस्टल तान कर गाली गलौज करने लगा,सड़क पर रात में काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा,जिस तरह से दरोगा ने सिपाहियों पर पिस्टल तान कर धमकी दी अगर पिस्टल से फायर हो जाता तो बडी घटना हो सकती थी,वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ को जांच का निर्देश दिया है,एसपी न कहा की यह मामला संज्ञान में आया है,वीडियो में जिन पुलिस कर्मियों की पहचान हुई है,उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है,जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ