Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सफाई कर्मियों ने 10 सूत्रीय मांगो को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


राकेश गिरी 
बस्ती । उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ द्वारा गुरूवार को जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन का घेराव करते हुये धरना प्रदर्शन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल जी ओझा धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर बिन्दुवार समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। 
इसके पूर्व धरने को सम्बोधित करते हुये अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि  सफाई उपकरण, ऐरियर, सेवा पुस्तिका, प्रत्येक माह 1 से 5 तारीख के मध्य वेतन सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनेकों बार जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर ध्यानाकर्षण किया गया। वार्ता विफल होने के बाद निर्णायक आन्दोलन के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचा था। कहा कि यदि समस्याओं का प्रभावी निस्तारण निश्चित समय सीमा के भीतर न हुआ तो चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन को जारी रखा जायेगा। 
धरने को संघ संरक्षक महेन्द्र चौहान, महामंत्री सोमईराम आजाद, प्रदीप कुमार, जयराम यादव, असलम अंसारी, मुकेश कुमार मिश्र, राम सहाय यादव, का.के. तिवारी, राजनरायण मिश्र, जंग बहादुर, शिवकुमार यादव, राघव प्रसाद, महेन्द्र प्रताप राव, महेश चौधरी, लालजी निषाद, विश्वम्भरनाथ आदि ने सम्बोधित करते हुये सफाई कर्मियों की समस्याओं को बिन्दुवार रखा। वक्ताओं ने चेतावनी दिया कि उत्पीड़न वर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सफाई कर्मियों को उनका हक मिले। 
विकास भवन के सामने हुये धरने में राम सोहरत, मंजू देवी, ऊषा कुशवाहा, रेखा देवी, उर्मिला कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, राम रतन, राम प्रकाश चौधरी, आनन्द प्रताप राव, अजय कुमार चौधरी, मेराज अली, पवन कुमार, संजय, मो. सलीम, रामानन्द, गौरीशंकर, राकेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, सुमन लता, हरि प्रसाद, साधना, प्रेमलता, निर्मला दूबे, बिट्टन गुप्ता, रंकार चौधरी, मिथलेश, रम्भा, तारा देवी, मो0 अजीम, सकीरून्निशा, विन्देश्वरी देवी, जितेन्द्र, सन्तोष पाण्डेय, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, राजेश कुमार, भरतराम, संजय कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में जनपद के सभी विकास खण्डों से सफाई कर्मियों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे