Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड़ :पं0मदन मोहन मालवीय की 156 वी जयंती का हुवा आयोजन


सुनील गिरी 
हापुड। रविवार को अखिल भारतीय ब्रहामण महासभा ने पं0 महामना मदन मोहन मालवीय की 156 वी वर्श गांठ पर हापुड क्षेत्र के गांव सिमरौली मे जयंती का आयोजन किया व प्रतिभाओ का सम्मान समारोह किया गया। गोष्ठी मे बोलते हुऐ कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नानक चन्द शर्मा ने कहा की महामना पडित मदन मोहन मालवीय आधुनिक भारत के प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जनक थे। उन्होने एशिया महादेश के विशालतम विद्या केन्द्र काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक एवं औधोगिक क्रान्ति का सूत्रपात करने वाले महानतम शिक्षावादी थे। इस अवसर पर डा0 एम के शर्मा, डा एसके कौशिक, नवीन पंडित, डा0 आशाराम शर्मा, ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी मे नगर पालिका चैयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत का अभिननदन किया उन्हे समाज ने साल भेट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया व मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। विरेन्द्र शर्मा, अविनाश, अमरनाथ शर्मा, महेश शर्मा, अशोक शर्मा, पवन पडित, प्रभात शर्मा, केके भाद्ववाज, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे