एसडीएम सदर और क्षेत्राधिकारी नगर से किया जवाब तलब
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ।गुरूवार को सायंकाल प्रतापगढ़ सिटी में अधिसंख्य दो पहिया वाहनों एवं काफी भीड़ के साथ बिना अनुमति निकाले गये जुलूस पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कड़ा रूख अपनाया है और एस0डी0एम0 सदर तथा क्षेत्राधिकारी नगर से स्पष्टीकरण मांगा है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ सिटी में कल सायंकाल बड़ी संख्या में काफी भीड़ के साथ दो पहिया वाहनों का जुलूस निकाला गया था जो लागू चुनाव आदर्श आचार संहिता के सर्वथा विपरीत है। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रूख अपनाया है और अधिकारी द्वय से से जवाब तलब किया है कि उनके स्पष्ट आदेश के बावजूद किस प्रकार आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा था कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 की उपधारा(1) के अन्तर्गत चुनाव से सम्बन्धित यदि किसी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित किसी निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का प्राविधान है, जिसमें दण्ड का भी प्राविधान किया गया है। अधिकारी द्वय से मांगे गये स्पष्टीकरण में जिलाधिकारी ने पूछा है कि पुलिस चौकी के बगल से बिना किसी अनुमति के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये मोटर साइकिल व भीड़ के साथ जुलूस किन स्थितियों में निकाला गया और इसके लिये कौन-कौन उत्तरदायी है। आदेश में जिलाधिकारी ने यह भी अपेक्षा किया है कि एस0डी0एम0 सदर व क्षेत्राधिकारी नगर सम्बन्धित व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक व अनुशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उन्हें अवगत कराये और भविष्य के लिये यह सुनिश्चित करें कि इसकी पुनरावृत्ति कदापि न होने पाये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ