अब तक सभासद पद पर 16 वार्डो से भरे जा चुके हैं 29 पर्चे
लालगंज / प्रतापगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के चुनाव मे जहां अभी तक सभासद पद के 29 नामांकन हो चुके हैं। वहींे चेयरमैन पद के लिए भी गुरूवार को शायरा बानो पत्नी ननकू निवासी पंडित का पुरवा की ओर से नामांकन कर जोरदार शुरूवात कर दी गई। लालगंज नगर पंचायत चुनाव के पांचवें दिन शाम तक चेयरमैन पद के कुल जहां 25 पर्चे बिके वहीं सभासद पद के 97 पर्चे 16 वार्डो के प्रत्याशियों द्वारा खरीदे जा चुके हैं। जिससे अब पहली बार होने जा रहा यहां का नगर पंचायत चुनाव दिनो -दिन दिलचस्प होता जा रहा है तथा प्रत्याशियों समेत मतदाताओं की गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। बतातें चले कि स्थानीय नगर पंचायत चुनाव मे चेयरमैन के साथ-साथ सोलह सभासदों का चयन होना है। जहां अभी तक चेयरमैन पद के लिए कुछ महत्वपूर्ण लोगों द्वारा भी महिला सीट होने के चलते अपनी-अपनी पत्नियों के नाम नामांकन हेतु पर्चे खरीदे गये हैं किन्तु अभी तक पांचवा दिन बीत जाने के बाद भी नामंाकन न करने से राजनैतिक जानकारों व विश्लेषकों के बीच जुबानी चर्चा भी जगह-जगह छिड़ी नजर आने लगी है। वहीं स्थानीय स्तर पर अपना खासा राजनैतिक दबदबा रखने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा भी अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित न किये जाने से लोगों की उत्सुकता थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही साथ सूबे सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी समेत एनडीए के घटक दल अपना दल एस समेत किसी भी क्षेत्रीय पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला है। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस व सपा द्वारा मिलकर चुनाव लड़े जाने के परिप्रेक्ष्य मे स्थानीय निकाय चुनाव भी दोनों राजनैतिक दलों के मिलकर लड़ने की भी उम्मीद जतायी जा रही है। भाजपा -अपना दल का साथ तो बीते लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक का रहा है। ऐसे मे इस चुनाव मे भी यदि गठबंधन बरकरार रहा तो स्थानीय नगर पंचायत चुनाव मे कौन सा दल मैदान मे उतरेगा अभी तय नही माना जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी ताकतवर प्रत्याशी की खोजबीन की चर्चा आम जुबान पर चाय-पान तक की दुकानों पर तैरती नजर आ रही है। जिससे यहां का चुनावी माहौल और रस्साकसी लगातार बढ़ती जा रही है।
अंतिम तिथि नजदीक होने के चलते बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कने
लालगंज तहसील परिसर मे नगर पंचायत चुनाव का नामांकन स्थल होने के चलते गुरूवार को पूरा दिन चेयरमैन व सभासद के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये जाने को लेकर खासी भीड़-भाड़ नजर आयी। चेयरमैन पद का नामांकन जहां उपजिलाधिकारी कोमल यादव के समक्ष किया गया वहीं सभासद पद का नामंाकन तहसीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय के समक्ष क्रमवार कई प्रत्याशियों द्वारा किया गया। गौरतलब है कि नवगठित स्थानीय नगर पंचायत चुनाव के नामंाकन की अंतिम तिथि 6 नवम्बर ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही हैं त्यों-त्यों प्रत्याशियों तथा मतदाताओं समेत राजनीति मे रूचि रखने वाले लोगों की धड़कने भी तेज हो चली हैं। कई प्रत्याशी तो अभी भी पूरा दिन अपने कागजात दुरूस्त कराने मे लगे नजर आ रहें हैं। हालांकि लेखपालों की हड़ताल वापस होने के चलते उन्हे अब आसानी से आय, जाति तथा निवास प्रमाणपत्र के साथ अन्य दस्तावेज हासिल हो जा रहे है जिससे उनमे खासे उत्साह के साथ ही स्थानीय प्रशासन प्रति संतोष व्याप्त हो चला है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ