सत्येन्द्र खरे
यूँ तो सीबीआई का नाम सुनते ही बड़े से बड़े माफिया दहसत में आ जाते है ... लेकिन कौशाम्बी जिले के मोरंग माफिया में सीबीआई का रत्ती भर खौफ दिखाई नहीं पड़ रहा है | मामला जिले में हुए अवैध मोरंग खनन से जुड़ा है जिसमे मोरंग माफिया ने यमुना नदी से मोरंग निकाल कर उसे सुरक्षित ठिकानों पर डंप करके रखा था | जिसको सीबीआई ने जाँच के दौरान एक साल पहले सीज कर पुलिस और खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया था | सीबीआई की सीज मोरग में हैरान करने वाली बात यह है पुलिस और खनन विभाग की नाक के नीचे मोरग माफिया ने मोरंग को गायब कर दिया है | एक साल पहले सीज बालू के ग़ायब होने की जानकारी मिलते ही खनन विभाग के अधिकारियो के होश उड़ गए | कौशाम्बी के खनन अधिकारी राज रंजन कुमार की तहरीर पर पश्चिम शरीरा ने अज्ञात मोरग माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है |
कौशाम्बी पुलिस के एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक खनन अधिकारी ने पश्चिम शरीरा थाने में मोरंग चोरी की तहरीर दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सीबीआई की सीज मोरंग के कुछ हिस्से चोरी होने की रिपोर्ट आईपीसी की धारा 379 और खनन अधिनियम धाराओं में दर्ज कर ली गई है | एसपी का दावा है कि वह जल्द ही इस मामले के गुनाहगारो के नाम सामने लाकर गिरफ़्तारी करायेगे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ