सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है | घटना मंझनपुर थाने की है जहाँ 2 दिन से शराब तस्करी के आरोप में बंद आरोपी राजकुमार को लाकअप से बाहर निकाल कर बिना किसी सुरक्षा के प्रभारी निरीक्षक धनंजय वर्मा पूंछ-तांछ कर रहे थे | तभी अचानक आरोपी तस्कर राजकुमार प्रभारी निरीक्षक के सामने ही थाने से फरार हो गया | थाने से शराब तस्कर के भागने के मामले की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी कौशाम्बी अशोक कुमार ने कार्यवाही करते हुए ड्यूटी पर तैनात थाने के मुंशी रघुपति प्रसाद को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है | एडिशनल एसपी कौशाम्बी अशोक कुमार के मुताबिक फरार आरोपी राजकुमार और लापरवाह पुलिस कर्मियो के खिलाफ मंझनपुर थाने में आईपीसी की धारा 223, 224 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है | जल्द ही मंझनपुर थाने से फरार आरोपी राज कुमार की गिरफ्तारी कर ली जाएगी |
बताया जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव के वोटरों को लुभाने के लिए तस्करी कर लाइ जा रही अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ते हुए आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली थी | जिसमे शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम ने अवैध शराब के बड़े जखीरे के साथ आरोपी राज कुमार को रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है | आबकारी टीम ने आरोपी राजकुमार के पास से तकरीबन एक लाख रुँपये कीमत की 40 पेटी अवैध देशी शराब और एक टवेरा कार बरामद किया था |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ