Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड़ :लोकदल ने चुनावी मैदान में उतारा अपना प्रत्याशी


सुनील गिरि 
हापुड़ :उत्तर प्रदेश में नगर पालिका चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशी उतार रही है इसी कड़ी में लोकदल ने भी अपने प्रत्याशी को घोषणा कर जीत पक्की मान रही है लोकदल ने हापुड़ नगरपालिका से रविश शर्मा व गढ़मुक्तेश्वर से नैनपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है आज इसकी घोषणा लोकदल के मंडल अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में की और सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि जी जान से लोकदल के प्रतियासियो को जिताने में लग जाय क्योकि उत्तर प्रदेश की जनता लगभग सभी राजनीतिक दलों को देख चुकी है जिबपर से उनका विश्वास उठ गया है अब केवल एक मात्र हमारी पार्टी लोकदल बची है जो देश मे मजदूर व किसानों की बात करती है जिसकी वजह से हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में होरहे नगरपालिका चुनाव में परचम लहराकर साबित करेगी कि हमारी पार्टी ही गरीब मजदूर की पार्टी है ।

आपको बतादे की हापुड़ में अबकी बार नगर पालिका चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है जिसकी वजह ये है कि पिछले 2 दशक से ये सीट sc के लिए आरक्षित होटीआरहि थी लेकिन अबकी बार सामान्य होने से यहाँ टिकट के लिए काफी दावेदारी है सभी पार्टियों को जिताऊ उम्मीदवार चाहिए तो लोकदल से हापुड़ प्रतियासी के रूप में रविश शर्मा को प्रतियासी बनाया गया है जब हमने प्रतियासी से बात की तो उन्होंने बताया कि छेत्र में संसद से लेकर नगरपालिका चेयमैन बीजीपी के है लेकिन शहर में कोई भी कार्य सही से नही कराया गया है सही सड़को को तोड़कर दोबारा बनाया गया है जिससे पैसे की बर्बादी बहुत हुई है स्वर्ग आश्रम रॉड के नाले का जिक्र करते हुए बताया कि वो नाला कई माह से बनाया जा रहा है लेकिन न जाने क्यों वो बन कर तैयार नही हो रहा है जिसकी वजह से आस पास के कई मोहल्लों में जल भराव की स्थिति हो गयी है अगर हम जीतते है तो सबसे पहले हापुड़ में ऐसे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराए गे किसी भी हाल में छेत्र की जनता को परेशान नही होबे दिया जायगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे