लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बावली निवासी षहबान ने आरोप लगाया है कि बीती मंगलवार की षाम अज्ञात तीन असलहाधारी बदमाषों के साथ ससुरालीजनों ने उसके घर धावा बोलकर नकदी व महिलाओं के सोने चांदी के आभूशण उठा ले गये। पीडित ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर दिन मे विवाद हो गया। इसके बाद षाम करीब छः बजे महेषगंज थाना के बिहार निवासी आरोपी ननका तथा गुलफान तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के साथ घर पर आ धमके। आरोपियों ने उसके वृद्ध माता पिता को तमंचे का भय दिखाकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात तथा घर मे रखा दो लाख रूपये नकद उड़ा ले गये। आरोपियों ने पुलिस मे षिकायत करने पर पूरे परिवार को जानलेवा धमकी दी है। इस बाबत कोतवाल तुशार दत्त त्यागी का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
नकदी समेत उड़ा ले गये आभूशण
नवंबर 01, 2017
0
लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बावली निवासी षहबान ने आरोप लगाया है कि बीती मंगलवार की षाम अज्ञात तीन असलहाधारी बदमाषों के साथ ससुरालीजनों ने उसके घर धावा बोलकर नकदी व महिलाओं के सोने चांदी के आभूशण उठा ले गये। पीडित ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर दिन मे विवाद हो गया। इसके बाद षाम करीब छः बजे महेषगंज थाना के बिहार निवासी आरोपी ननका तथा गुलफान तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के साथ घर पर आ धमके। आरोपियों ने उसके वृद्ध माता पिता को तमंचे का भय दिखाकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात तथा घर मे रखा दो लाख रूपये नकद उड़ा ले गये। आरोपियों ने पुलिस मे षिकायत करने पर पूरे परिवार को जानलेवा धमकी दी है। इस बाबत कोतवाल तुशार दत्त त्यागी का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ