सभासद के लिये तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को चेयरमैन पद के लिये दो तथा सभासद पद के लिये पांच पर्चे संभावित उम्मीदवारों ने खरीदे। वहीं तहसीलदार न्यायालय मे वार्ड संख्या चौदह से मनीश गुप्ता व वार्ड संख्या सोलह से नम्रता सिंह ने सभासद के लिये अपना नामांकन तहसीलदार ओमप्रकाष पाण्डेय के समक्ष दाखिल किया। इसके पहले मंगलवार को सभासद पद के लिये एक नामांकन हुआ था। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन अब चेयरमैन पद के लिये बाइस तथा सभासद पद के लिये चौरान्बे संभावित उम्मीदवारों द्वारा पर्चो की खरीद की गयी। नामांकन प्रक्रिया की देखरेख के लिये एसडीएम कोमल यादव ने तहसील परिसर तथा सीओ रमाकांत यादव ने कोतवाल तुशार दत्त त्यागी के साथ परिसर व बाहर भारी फोर्स के साथ सुबह से षाम तक खासी मुस्तैदी बरततें दिखे। तहसील मे नामांकन प्रक्रिया षुरू होने के कारण लोगों को जहां एसडीएम के समक्ष अपनी षिकायतें दर्ज कराने मे मुष्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहंी कार्यालय के लिये भी आवागमन मे बैरीकेटिंग की नाकाबंदी होने से लोग जरूरी कागजात भी हासिल नहीं कर पा रहे है। यह बात दीगर है कि नामांकन प्रक्रिया की आड़ मे तहसील के कर्मचारियों तथा लेखपालों के जरूर मौज के दिन आ गये है। लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों का तो तहसील मुख्यालय पर इन दिनों दर्षन तक दुर्लभ हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ