लालगंज प्रतापगढ़। पहली बार नगर पंचायत चुनाव का दर्जा लिये लालगंज मे नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भी राजनीतिक दलों द्वारा चेयरमैन पद के लिये अपने तुरूप के पत्ते खामोष रखे दिखे। इसके तहत कांग्रेस व सपा तथा भाजपा एवं बसपा समेत अपना दल एस तक ने चेयरमैन पद के लिये उम्मीदवार घोशित करने मे माथापच्ची कर रखी है। स्थानीय क्षेत्र मे खासा प्रभाव रखने वाली कांग्रेस पार्टी मे चेयरमैन पद के लिये उम्मीदवारों की लंबी लाइन किसी नाम पर नेतृत्व द्वारा हरी झंडी न मिलने से खुद के लिये भी उहापोह की स्थिति मे देखा जा रहा है। कमोवेष यही हाल भाजपा का भी है। भाजपा से भी कई चेहरे टिकट हासिल करने के लिये बेताब है पर पार्टी ने अभी किसी को भी अपना इषारा नहीं किया। सपा और बसपा मे जरूर अंदर ही अंदर चेयरमैन पद के लिये नामो को तय करने की कवायद तेज हो उठी है। पार्टियों द्वारा चेयरमैन पद के लिये जहां कोई नाम अभी तक सामने नहीं आया है वहीं पार्टी से जुडे उम्मीदवार अपने साथ डमी तक का पर्चा खरीदकर चुनावी अंकगणित साध रहे है। पार्टी का चिन्ह लेने मे दिन-रात एक किये हुये कई प्रत्याषी वार्डो मे सुबह षाम अपना समर्थन जुटाने के लिये घर घर दस्तक जरूर दे रहे है।
चेयरमैन पद के लिये राजनीतिक दलों द्वारा संषय बरकरार, सियासी हलचल हुई तेज
नवंबर 01, 2017
0
लालगंज प्रतापगढ़। पहली बार नगर पंचायत चुनाव का दर्जा लिये लालगंज मे नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भी राजनीतिक दलों द्वारा चेयरमैन पद के लिये अपने तुरूप के पत्ते खामोष रखे दिखे। इसके तहत कांग्रेस व सपा तथा भाजपा एवं बसपा समेत अपना दल एस तक ने चेयरमैन पद के लिये उम्मीदवार घोशित करने मे माथापच्ची कर रखी है। स्थानीय क्षेत्र मे खासा प्रभाव रखने वाली कांग्रेस पार्टी मे चेयरमैन पद के लिये उम्मीदवारों की लंबी लाइन किसी नाम पर नेतृत्व द्वारा हरी झंडी न मिलने से खुद के लिये भी उहापोह की स्थिति मे देखा जा रहा है। कमोवेष यही हाल भाजपा का भी है। भाजपा से भी कई चेहरे टिकट हासिल करने के लिये बेताब है पर पार्टी ने अभी किसी को भी अपना इषारा नहीं किया। सपा और बसपा मे जरूर अंदर ही अंदर चेयरमैन पद के लिये नामो को तय करने की कवायद तेज हो उठी है। पार्टियों द्वारा चेयरमैन पद के लिये जहां कोई नाम अभी तक सामने नहीं आया है वहीं पार्टी से जुडे उम्मीदवार अपने साथ डमी तक का पर्चा खरीदकर चुनावी अंकगणित साध रहे है। पार्टी का चिन्ह लेने मे दिन-रात एक किये हुये कई प्रत्याषी वार्डो मे सुबह षाम अपना समर्थन जुटाने के लिये घर घर दस्तक जरूर दे रहे है।
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ