Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चार दर्जन से अधिक आरोपी हुये पाबन्द, चुनावी ऐहतियात मे आयी तेजी





लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रषासन द्वारा षांति व व्यवस्था को लेकर बुधवार से ऐहतियाती प्रबन्ध तेज दिखने लगे है। कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत के सोलह वार्डो मे खुफिया रिर्पोटों के आधार पर षांतिभंग की आषंका मे पचास आरोपियों के खिलाफ एसडीएम न्यायालय मे पाबंदी की रिर्पोट भेजी है। इसके तहत एसडीएम न्यायालय द्वारा इन आरोपियों को न्यायालय मे हाजिर होने के लिये नोटिस निर्गत की गयी है। वहीं पुलिस प्रषासन द्वारा चुनाव मे बूथों पर षांति व व्यवस्था को मुस्तैद रखने के लिये असलहाधारियों को नोटिस देकर उनसे अविलम्ब षस्त्र जमा किये जाने को कहा है। सीओ रमाकांत यादव के मुताबिक चुनाव मे किसी भी बूथ पर षांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों की पहचान कर इनके विरूद्ध कड़ी प्रषासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रषासन द्वारा नगर पंचायत सीमा क्षेत्र मे आपराधिक इतिहास रखने वाले तत्वों की भी मौजूदा गतिविधियों पर अभी से पैनी नजर षुरू हो गयी है। गंभीर अपराध के आरोपियों खासकर पिछले पंचायत एवं विधानसभा चुनाव मे बूथों पर गड़बड़ी करने वाले अपराधियों का इतिहास गुपचुप खंगाला जा रहा है। दूसरी ओर एसडीएम कोमल यादव तथा तहसीलदार ओमप्रकाष पाण्डेय द्वारा भी राजस्व टीम के साथ अतिसंवेदनषील एवं संवेदनषील बूथों पर प्रबन्धों को लेकर सघन निरीक्षण अभियान भी नियमित तेजी पर आ पहुंचा है। जहां प्रषासन द्वारा चुनाव को लेकर ऐहतियाती कदम अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं अभी भी नगर पंचायत क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे लोग मतदाता सूची मे नाम गायब होने की लगातार षिकायत कर रहे है। लोगों का कहना है कि बीएलओ द्वारा घर घर मतदाता सूची के सत्यापन के तहत ढ़िलाई बरती गयी इसके तहत उनके नाम सूची से नहीं षामिल हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे