रिपोर्ट:-अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर। राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक क्षेत्र के परिषदीय व निजी विद्यालयों सहित थाना व ब्लाक सरकारी व असरकारीलकार्यलयों पर मनाया गया । शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के हाजी लाल मुहम्मद खाँ इंटर का. हुसैन पुर में शिक्षकों व छात्र/ छात्राओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया । रेहरा बाजार स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज, बाल विद्या मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल पलिहर नाथ, सेंट जोसेफ्स स्कूल, प्रा.वि. खम्हरिया, प्रा.वि.पतकरपुर, उ.प्रा.वि.देवरिया आदम, प्रा.वि.रेहरा बाजार प्रथम में शिक्षकों व छात्र- छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी गई । इसी प्रकार थाना सादुल्लाह नगर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मीयों ने सरदार पटेल की जयंती राष्टीय एकता दिवस के रूप में मनाया तथा श्रद्धांजलि दी । थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मीयों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का शपथ दिलाया कि " मैं शपथ लेता हूँ कि मैं राष्टृ की एकता , अखंडता, और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा । अपने देशवासीयों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा कि मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ"। इसी प्रकार थाना रेहरा बाजार में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने पुलिस कर्मीयों को शपथ दिलाई । उक्त समारोहों में पंकज कुमार सिंह, अमित सिंह, कृष्ण कुमार, प्रियंका चौधरी, पम्मी गुप्ता, आर.बी.सिंह, अवधेश मनी वर्मा, बी.वर्मा,अरविंद यादव, ए.के.त्रिगुनायक , तुलिका सिंह, समीना, शमसुल्लाह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ