बहराइच। 181 महिला हेल्पलाइन जनपद में किसी भी प्रकार की हिंसा से परेशान महिलाओं की मदद के लिए 24 घण्टे काम कर रही है। 181 नम्बर पर परेशान महिलायें द्वारा किसी भी दिन किसी समय फोन कर सहायता ले सकती हैं, एक काल पर महिलाओं को मेडिकल, पुलिस, विधिक व रेस्क्यू सभी प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं।
इस क्रम में 24 अक्टूबर 2017 को एक काल के द्वारा सूचना मिली की एक अज्ञात महिला फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही है इस पर 181 महिला हेल्पलाइन टीम ने फखरपुर थाने के सहयोग से तत्काल कालर द्वारा बताए गये पते पर पहुंचकर महिला को संरक्षण में ले लिया गया इसके उपरान्त महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि महिला का नाम पार्वती है वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली है और रास्ता भटक कर यहां आ गयी है। महिला हेल्पलाइन टीम ने इसकी सूचना एसडीएम सदर गौरांग राठी आइएएस को दी इस पर महिला का सही पता मिलने तक उसके रहने की व्यवस्था एसडीएम सदर द्वारा की गयी इसके उपरान्त सीओ सिटी अतुल कुमार यादव व 181 की टीम ने महिला द्वारा बताये गये पते की पुष्टि मध्य प्रदेश पुलिस से फोन पर बात करके की गयी तथा मध्य प्रदेश पुलिस की मदद लेकर महिला को बताए गये पते पर सूचना भिजवाई गयी सूचना पाकर महिला के पति बुद्धसेन एवं बहन गुड़िया देवी आशा ज्योति केन्द्र 181 महिला हेल्पलाइन कार्यालय आए तथा 181 की टीम द्वारा लिखा पढ़ी के उपरान्त महिला को परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।
बिछड़े परिवार से मिलाने में उप जिलाधिकारी गौरांग राठी, सीओ सिटी अतुल कुमार यादव, एसओ फखरपुर अजीत वर्मा, महिला आरक्षी श्रीमती रेखा सिंह, हेल्पलाइन की सुगमकर्ता वन्दना अवस्थी, रचना कटियार, शालिनी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ