बहराईच सकुशल मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों की सुरक्षा व स्थिती का जायज़ा लेते डीएम व एसपी
बहराइच। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत जरवल के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र जय जवान जय किसान इण्टर कालेज, जरवल व सीनियर बेसिक विद्यालय जरवल का निरीक्षण किया और मौके पर ही ईओ संतोष कुमार चैधरी को मतदान केन्द्र की समुचित रंगाई पोताई तथा रैम्प व बूथ का आवश्यक मतरम्मत करायें जाने के निर्देश दिया गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील कैसरगंज का भ्रमण कर नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया व अन्य व्यवस्थाओं की आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, सीओ कैसरगंज दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संतोष कुमार उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ