बहराइच। मण्डलीय कमान्डेन्ट देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा सन्निकट नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में बहराइच के जिला कमान्डेन्ट सन्तोष कुमार व अन्य वैतनिक एवं अवैतनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त स्थानीय महाराज सिंह इण्टर कालेज में जनपद के विभिन्न कम्पनियों से आये हुए होमगार्ड्स स्वयं सेवकों का सम्मेलन किया गया, जिसमें होमगार्ड्स द्वारा आगामी निर्वाचन में उच्च मनोबल के साथ अपना योगदान देने हेतु निर्देशित किया गया तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कमान्डेन्ट बहराइच को मौके पर ही निर्देश दिये गये।
महा समादेष्टा होमगार्ड्स डा. सूर्य कुमार व उ.प्र. शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को भी होमगार्डस स्वयं सेवकों को अवगत कराते हुए मण्डलीय कमान्डेन्ट द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि यातायात डयूटी पर नियोजित होमगार्डस स्वयं सेवक यदि किसी प्रकार की अवैध वसूली व वाहन कागजात चेकिंग में संलिप्त पाये जाते हैं तो उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी जायेंगी। साथ ही मण्डलीय कमान्डेन्ट, देवी पाटन मण्डल गोण्डा द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि होमगार्डस स्वयं सेवक तथाकथित होमगार्ड्स एसोसिशन से पृथक रहें एवं स्थानीय निकाय चुनाव में उत्साह के साथ अपना सम्पूर्ण योगदान देते हुए शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ