Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये लाइंग स्क्वाड टीम:डी'एम'


बहराइच। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने तथा निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण के लिए गठित उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) की मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने कहा कि आचार संहिता का अनुपालन निर्वाचन व्यय का अनुश्रवण में आप सभी लोगों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

इसके लिए नियुक्त किये गये अधिकारी व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बैठक के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड के टीम के सदस्यों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रतयाशियों एवं उनके प्रचारकों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। वाहनों की चेंकिंग आदि सावधानी पूर्वक करेंगे और इस कार्य की वीडियोग्राफी भी करायें। ड्यूटी के दौरान पुरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे