Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच एसएसटी ने कच्ची शराब बना रहे दो युवकों को पकड़ा,लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद


बहराइच। नगर निकाय चुनाव के साथ कच्ची शराब के तस्कर सक्रिय हो गए है। एसएसटी ने मोतीपुर थाने के लोनियनपुरवा में कच्ची शराब बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने भारी मात्रा में लहन, उपकरणों, भठ्ठी को नष्ट कर दिया है। पुलिस अधीक्षक  जुगुल किशोर के निर्देश पर अवैध शराब के निष्कर्षण को चलाये जा रहे अभियान में एसपीज स्पेशल टीम के प्रभारी केके यादव को सूचना मिली की थाना मोतीपुर के ग्राम लोनियनपुरवा पढ़ोहिया नाले के किनारे भारी मात्रा में अवैध शराब बनायी जा रही है।

जिस पर उन्होंने आरक्षी अमित कुमार, जितेन्द्र यादव, नवनीत मिश्र, मनीष शुक्ल, महिला आरक्षी काजल गौड़, प्रियंका वर्मा को साथ लेकर दबिश दी। पुलिस ने कच्ची शराब बना रहे मोतीपुर थाने के बलसिंहपुर के मजरे लोनियनपुरवा निवासी सन्तु लोनिया, अनुज लोनिया को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके पर 28 लीटर कच्ची शराब बरामद की। दो शराब बनाने की भटठी, उपकरण, 100लीटर लहन, सड़ रहा करीब  10 कुन्टल लहन नष्ट किया गया । एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे