सुनील गिरी
हापुड़ : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के कोतवाली पिलखुआ के बजरंगपुरी व सिद्दार्थ इंटर नेंशनल स्कूल सामने चल रहे दो कैमिकल के गोदामों पर एसडीएम व आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर कई साल से चल रहे दो गोदामों से 12 हजार लीटर जहरीले मिथाइल एल्कोहल के 54 ड्रम बरामद किये है । मिथाइल एल्कोहल का जहरीली शराब बनाने में होता है स्तेमाल । आजमगढ़ में भी दर्जनों लोगों की इसी केमिकल के पीने से हुई थी मौत । हापुड में गंगा किनारें लगने वाले गंगा कार्तिक मेले व निकाय चुनाव में मिथाइल एल्कोहल परोसने जाने की है आशंका । मौके से 2 तस्कर सहित तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में फैक्ट्री मालिक मौके से फरार ।
आपको बता दें यह मिथाइल अल्कोहल का जहरीला जखीरा पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर मिला है यह दोनों गोदाम कई साल से चल रहे थे इन दोनों केमिकल की गोदामों की पुलिस और आबकारी विभाग को कोई खबर नहीं थी बताया जा रहा है आज कोई शराब तस्कर यह केमिकल लेने के लिए आया था आबकारी विभाग ने दोनों तस्करों को माल सहित पकड़ लिया पूछा पूछताछ में इन दोनों तस्करों ने दोनों गोदामों के बारे ने जानकारी दी । दोनों गोदामो पर जहरीले प्रतिबंधित केमिकल के जखीरे को देख आबकारी विभाग के होश उड़ गए । वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम आबकारी विभाग के अधिकारी दो तस्कर में एक गोदाम पर रह रहे नौकर को पकड़कर जरूर अपनी पीठ थपथपा रहे है मगर इन दोनों गोदामों के मालिक का फरार हो जाना चिंता की बात है । वहीं आबकारी विभाग का कहना है यह वही जहरीला केमिकल है जिसने इसको पीने से आजमगढ़ में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी और इसका बेचना और खरीदना प्रतिबंधित है हालांकि पकड़े गए युवक ने बताया इसका इस्तेमाल लकड़ी में किया जाता था । वहीं अधिकारी जाँच कर रहे है के इस केमिकल का इस्तेमाल कहीं निकाय चुनाव या गंगा मेले में जहरीली शराब बनाने में तो नही किया जाना था ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ