अनियमितता मिलने पर किया डाकिया को सस्पेंड
गोण्डा:डाक उपभोक्ताओं की भारी शिकायतों पर स्थित उपडाकघर मे डाक अधीक्षक गोंडा पवन कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया, जिसमे ग्रामीण डाक सेवक पोस्टमैन रक्षाराम मिश्र की अनियमितताओं को देख उनकी निगाहें तन गयी, और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करके डाकघर के कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी।
अवगत हो कि जनता द्वारा हुई काफी शिकायतों के बाद डाक अधीक्षक पवनकुमार श्रीवास्तव ने जब उप डाकघर वजीरगंज का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें डाकिया रक्षा राम मिश्र के कार्यो मे भारी अनियमितता मिली जिससे उनकी नजरें पोस्टमैन रक्षा राम के ऊपर तन गयी और अनियमितता को देखते हुए श्रीवास्तव ने 26अक्टूबर को रक्षाराममिश्रा को उनके कार्य से पृथक करते हूए उनके स्थान पर कौशल किशोर तिवारी को चार्ज दे दिया। जन चर्चा के मुताबिक डाकिया रक्षा राम मिश्र एक अखड़ किस्म के कर्मचारी थे, वह अपने कार्यो को ठीक से न करके लोगो के रजिस्ट्री व डाक को देर से पहुंचाते थे जिससे डाक उपभोक्ताओं को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ता था। और तो और चर्चा यह भी है कि उपभोक्ताओं से वह सुविधा शुल्क भी वसूल करता था। जिसकी शिकायत लोग गोंडा डाकघर मे जाकर डाक अधीक्षक से बराबर लोग कर रहे थे,बताते चलें कि रक्षा राम के सस्पैंड होने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सास ली है।
क्या कहते हैं डाक अधीक्षक
प्रकरण के सन्दर्भ मे डाक अधीक्षक पवन कुमार का कहना है कि उक्त डाक घर मे काफी दिनों से अनियमितता बरकरार थी, आये दिन शिकायतें मिल रही थी, समस्त विभागीय उच्चधिकारी भी परेशान थे, और तो और औचक निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताओं के साथ यह भी पता चला कि उस दिन 19 डाक मे से 9 डाक ही वितरण रिसीव कराया गया था, बाकी के डाक नहीं बांटे गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ