Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सम्पूर्ण भारत में गुजरात से एबीपीएसएस निकलेगी रथ यात्रा : जिग्नेश




पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग को लेकर आयोजित हुआ राष्टीय महासम्मेलन एंव संगोष्ठी
महासम्मेलन में देश के बीस प्रान्तो के पत्रकारो ने निभाई भागेदारी 
शिवेश शुक्ल
भोपाल/बिलासपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा हक़ है, जिसे हम लेकर रहेंगे, सरकारों कॊ पत्रकारों की इस जायज माँग कॊ मानना ही होगा । उक्त उदगार छत्तीसगढ के बिलासपुर स्थित झूलेलाल मंगल भवन तिफरा में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित पत्रकार  राष्ट्रीय महासम्मेलन मॆ समिति के  राष्ट्रीय संरक्षक सैयद महमूद अली चिश्ती ने व्यक्त किये। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के उक्त सम्मेलन मे देश के बीस राज्यों से आये पत्रकारों का महासम्मेलन एंव संगोष्ठी का सफल आयोजन हुआ।
बिलासपुर के झूलेलाल भवन तिफरा मे सम्पन्न इस महासम्मेलन की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कलावडिया ने करते हुये सम्पुर्ण भारत मे पत्रकार सुरक्षा कानून होने पर बल दिया। उन्होने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिये अगले वर्ष 2018 मे गुजरात से एक यात्रा आरम्भ करेंगे जो सम्पूर्ण भारत मे होती हुई नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरने प्रदर्शन मे परिवर्तित होगी। जिसमे भारतवर्ष के हजारों पत्रकार एक आवाज़ मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की माँग करेंगे।यह पत्रकार महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक एंव  कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल,समिति के राष्ट्रीय संरक्षक सैयद महमूद अली चिश्ती के मुख्य आतिथि मॆ सम्पन्न हुआ, जिसमे छत्तीसगण एंव बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों के पत्रकार भारी संख्या मे मौजूद रहे।समिति के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, मध्यप्रदेश अध्यक्ष सैयद खालिद कैस,छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गोविंद शर्मा सहित राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह (बिहार) ,नितिन सिन्हा (छग),राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिन्ह परिहार,महफूज़ खान,रत्नाकर त्रिपाठी सहित  राष्ट्रीय समिति के व अन्य प्रान्तों के प्रान्तीय पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।मप्र से समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रवण पवार,प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला,प्रदेश महामंत्री सरोज जोशी,मुबारिक अली,जिला कटनी अध्यक्ष मोहम्मद जमील खान,जिला देवास अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर सम्मेलन में भागेदारी निभाने व समिति के कार्यक्रमो में बढचढ कर भागेदारी निभाने वाले देश के विभिन्न प्रान्तो के पत्रकारो का समिति द्वारा  सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे