अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जिले की छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में स्थानीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण के दौरान स्वरोजगार परक जानकारी दी गई तथा विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा रोजगार के अवसर से संबंधित गुर सिखाए गए ।
क्लब के सचिव संगीता मिश्रा ने बताया की तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान क्राफ्ट थाई एंड डाई व फैब्रिक पेंटिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षक आयशा खान द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिन्हें संबंधित व्यवसायों के लिए प्रशिक्षित किया गया । उन्होंने बताया प्रशिक्षण के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए साथ ही 9 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । श्रीमती मिश्रा ने बताया प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं की क्षमता में वृद्धि करने साथ ही उनको स्वावलंबी बना कर रोजगार की सुविधाएं मुहैया कराना है । ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । स्वावलंबी बालिकाएं अपने पैरों पर खड़ी होती हैं और जीवकोपार्जन के लिए सक्षम होती हैं । प्रशिक्षण के दौरान सशी गुलाटी, पूर्णिमा सिंह, आशा मिश्रा व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा वर्मा तथा अविनाश मिश्रा सहित तमाम छात्राएं मौजूद थीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ