Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:निःशुल्क मधुमेह परीक्षण का हुआ आयोजन




शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। लायन्स क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के तत्वावधान में (सेवा सप्ताह के अन्तर्गत) डिस्कवरी मेनकाइन्ड फार्मा एवं मेड सोर्स बायोमेडिकल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क मधुमेह परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें रेन्डम,एचबी,ए वन सी एवं औसत सुगर का परीक्षण किया गया। मरीजों की जांच लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के मधुमेह चेयरपर्सन डा. अतुल शुक्ला एम.बी.बी.एस.,एम.डी. के मार्ग दर्शन में किया गया तथा डायबटीज के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज की जीवन शैली में यह बीमारी आम हो गयी है और किसी को हो सकती है। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने खानपान पर ध्यान दें और परहेज करें तथा तनाव मुक्त रहें। आगे डा. अतुल ने कहा कि अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के तहत डायबिटीज के सभी मरीजों को हेपेटाइटिस बी,स्वाइनफ्लू व निमोनिया की बैक्सीन अवश्य लगवा लेनी चाहिए क्यों कि डायबिटीज के मरीजो की प्रतिरेाधक क्षमता कम हो जाती है और उनको जीवन में बराबर इंज्ेाक्शन व डाइलेशिश का सहारा लेना पड़ता है।
जिससे हेपेटाइटिस बी फैलने का खतरा बना रहता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने से स्वाइन फ्लू व निमोनिया होने का खतरा बढ़ जाता है।इस अवसर पर लायन्स क्लब प्रतापगढ हर्ष के अध्यक्ष संतोष भगवन व सचिव क्षितिज श्रीवास्तव ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। परीक्षण शिविर में कुल 238 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 78 लोगों की एच.बी.ए.वन सी की जांच की गयी। कार्यक्रम के आयोजन में अरूण कुमार सिंह,मो.रिजवानखान,राकेश कुमार सिंह,सेल्स मैनेजर सत्येन्द्र नारायण तिवारी तथा लायन्स क्लब के राकेश श्रीवास्तव,राजेश पाल,के.पी.सिह,प्रीतम
हासानी,आशुतोष त्रिपाठी,अजय श्रीवास्तव,अमरनाथ सिंह, डा.अविनाश,डा.रविशंकर पाण्डेय,आलोक सिंह, सतीश शर्मा केपी सिंह,सन्तोष पाण्डेय आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे