सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी : सिराथू तहसील के टेढ़ीमोड चौराहे पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर एक हफ्ते भी नही चला पाया ओर बुधवार को धू-धू कर जल गया। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत विभाग की ओर से टेढ़ीमोड बाजार में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। कुछ दिनों पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसे विभागीय कर्मचारियों ने एक सप्ताह पहले लगाया था। बुधवार की शाम अचानक ट्रांसफार्मर फुंक गया। मामले को लेकर गांव के लोगों को आरोप है कि पहले तो लंबा इंतजार के बाद ट्रांसफार्मर मिला है। बार-बार एक ही ट्रांसफार्मर बनाकर देने के कारण उसकी क्षमता कम हो गई। जिसके कारण वह बार-बार फुंक रहा है। गांव के राजकुमार, चिरौंजीलाल केसरवानी, गणेश प्रसाद, सुभाष साहू, गुलाब चंद आदि का कहना है बिजली विभाग लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। यदि 100 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक रहा है तो ऐसे में विभाग को इस स्थान पर अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द गांव व बाजार के लोगों की समस्या को देखते हुए दूसरा ट्रांसफार्मर लगाना की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ