राकेश गिरी
बस्ती । तीन दिवसीय स्काउट गाइड एवं योग शिविर का उद्घाटन बहादुरपुर विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजली में राम सुमेर ने किया। कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में रचनात्मक बदलाव आता है।
झण्डारोहण, योगाभ्यास, स्वच्छता शपथ के साथ आरम्भ हुये शिविर के प्रथम दिन जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह ने बच्चों को नियम, प्रतिज्ञा, झण्डागीत, प्रार्थना, विभिन्न प्रकार के तालियों जैसे स्वागत ताली, शाबास ताली, धन्यवाद ताली, ताडासान, वृक्षासन, कपालभाति आदि की जानकारी दी।
छात्रों को टेण्ट बनाने की विधि, काम में आने वाले औजार, गाठ एवं बन्धन की जानकारी के साथ ही मैसेन्जर ऑफ पीस के द्वारा विश्व शांति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर सफीर अहमद, गाइड कैप्टन साक्षी यादव, दिलीप कुमार, रणविजय सिंह, प्रशान्त सिंह, गीता यादव, अवधेश गुप्ता, अमरेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न यादव आदि ने योगदान दिया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत शव्वो, समसीना, साजरा, नन्दनी, अन्नू, काजल, कंचन, रसना, समीमा, शाजिदा आदि ने प्रस्तुत किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ