अमरजीत सिंह
फैजाबाद : रुदौली तहसील क्षेत्र में तालाब दर्ज भूमि को पाटकर गन्ना बोने की शिकायत गॉव के एक युवक ने तहसील दिवस मे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल ने गन्ना कटवा कर तालाब की भूमि को खाली कराया
बताया जाता है कि मोहन लाल पुरवा मजरे ड़िलवल निवासी ठाकुर प्रसाद पुत्र तुलसी राम के द्वारा तालाब दर्ज भूमि गाटा संख्या 510 पर अबैध कब्जा कर गन्ना बो ऱखा था जिसकी शिकायत गॉव निवासी बिजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द ने तहसील दिवस में लगभग तीन माह पूर्व किया था जिसे संज्ञान में लेते हुए हल्का सत्य नरायन पाठक व नायब तहसील दार गजानंद दूबे ने शनिवार को देर शाम पहुच कर तालाब दर्ज भूमि पर अबैध रुप से लगे गन्ने को कटवा कर अबैध कब्जा हटवाया पूछे गये सवाल के जबाब में नायब तहसील दार गजानंद दूबे ने बताया कि गन्ना कटवा कर अबैध कब्जा हटवा दिया गया है मुकदमा दर्ज कराने के बिषय में कुछ भी बोलने से इंकार किया इतना जरुर कहा कि मुकदमा दर्ज कराना जरुरी नही है वह स्वइच्छा से छोड़ दे तो फिरहाल अगली कार्यवाही उच्चाधिकारियों की मंशा पर निर्भर है
वही पीड़ित बिर्जेश कुमार ने बताया कि जब से गन्ना की फसल तहसील प्रशासन द्वारा कटवा दिया गया है तब से वह शराब के नशे में आकर जान से मारने की धमकी दे रहा है साथ ही तहसील प्रशासन को भी कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा कि तहसील प्रशासन गन्ना कटवाने के बाद मुकदमा दर्ज कराने के वजाय गन्ना उसी अबैध कब्जेदार को सौप दिया जो कही न कही से मिली भगत होने का संकेत कर रहा है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ