अखिलेश्वर तिवारी /आदेश तिवारी
बलरामपुर । मजदूरी पाने के लिए दर दर भटक रहा मनरेगा मजदूर कोई सुनने वाला नहीं मिल रहा है ।
जानकारी के अनुसार विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रा.पं.देवारी खेरा निवासी तिलक राम मौर्य ने बताया कि वर्ष 2016 में धबघटवा तालाब में 36 दिन , खेत समतलीकरण में 12 दिन सड़क निर्माण में 13 दिन कुल 61 दिन काम किया जिसमें से मात्र 18 दिन का मजदूरी का भुगतान हुआ शेष 41 हाजिरी की मजदूरी नहीं मिली । जब मैं वर्तमान महिला प्रधान कलावती से और उनके पति रामनिवास से अपनी मजदूरी मांगता हूं तो बोलते हैं कि तालाब में घाटा लग गया है और जब मैं रोजगार सेवक से अपनी मजदूरी मांगता हूं तो वह भी यही बोलता है कि धबघटवा तालाब में और सड़क में घाटा लग गया है । जब मैं दवारी खेरा के ग्रा.पं.सचिव से अपनी मजदूरी की मांग की तो बोलते हैं कि ग्राम प्रधान से मांगो व रोजगार सेवक से कहो । इस संबंध में बी.डी.ओ. रेहरा बाजार को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई । मजदूरी न मिलने से तिलकराम मौर्या निराश है । वह मजदूरी के लिए दर दर भटक रहा है कोई सुनने वाला नहीं है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ