Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद:चुनाव आयोग का मतदाता सूची का डोर टू डोर सत्यापन का दावा निकला खोखला


अमरजीत सिंह  
फैज़ाबाद:रुदौली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका रुदौली के चुनाव आयोग का मतदाता सूची का डोर टू डोर सत्यापन का दावा निकला खोखला ।जब अंतिम सूची के प्रकाशन में  कई वार्डों में सभासद पद के प्रतियाशियों के नाम मतदाता सूची गायब मिले।प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड मखदूम जादा के मो,अलीम तथा वार्ड पूरेखान से मुमताज का जो सभासद पद का चुनाव लड़ना चाहते थे परन्तु पूर्व की मतदाता सूची में  उनका नाम अंकित होने के बावजूद अंतिम  मतदाता सूची के  प्रकाशन में उनका नाम मतदाता सूची से गायब मिला ।उक्त वार्ड के अतिरिक्त अन्य कई वार्डों के प्रतियाशियों  तथा मतदाताओं ने बताया की बीएलओ ने डोर टू डोर मतदाता सूची का स्त्यापन ही नहीं किया जबकि सभासद अथवा असरदार व्यक्तियों के घर पर बैठ कर ही  मतदाता सूची का सत्यापन कर लिया गया जिससे रुदौली नगर के अधिकतर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं । जिससे पीड़ित मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी रुदौली गिरजेश चौधरी से दोषियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की है।उक्त सूचना पाकर मान्यता प्राप्त मीडिया समिति के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी गिरजेश चौधरी से मिला तो उन्होंने बताया कि मखदूम जादा वार्ड के मोहम्मद अलीम व पुरेखान वार्ड के मुमताज का  नाम मतदाता सूची में शामिल न होने की बात प्रकाश में आई उसकी जांच कराई जा रही है उसकी रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे