अमरजीत सिंह
फ़ैजाबाद : रौनाही थाना क्षेत्र की बाजारों में दीपावली के त्यौहार पर पटाखा विक्रेताओं को रौनाही पुलिस ने एनाउंस करके चेतावनी देते हुए कहा है कि बिना अनुमति के कोई भी दुकानदार पटाखा न बेचें दुकानदार अनुमति के बाद ही निश्चित जगह पर अपनी दुकान लगाएं
पूंछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सुचित्तागंज, ड्योढी, मुबारकगंज,बड़ागांव,,पूरेकीरत कांटा आदि बाजारों में मुनादी कराते हुए बिना अनुमति पटाखा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ