अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना क्षेत्र बडागांव मे पुलिस प्रशासन एवं कुछ छुटमुट घटनाओं के बीच स्थानीय ग्रामीणों के आपसी सौहार्द क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया के अथक परिश्रम के बीच हिन्दुओं की 30 अगस्त दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तथा मुस्लिम समुदाय का दसवीं का मुहर्रम जुलूस शांति और सौहार्द पूर्ण निकला ।जिससे स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली ।
रौनाही थाना क्षेत्र बडागांव स्थानीय प्रशासन के लिए दोनों समुदायों के एक साथ होने वाले त्योहारों मे चिंता का कारण बना रहता है ।जिसमें आपसी रंजिशन के चलते अरकुना मुबारक गंज सहित बडागांव बाजार मे मारपीट जैसी घटनाओं से स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारियों मे हलचल बनाया ।बावजूद इसके क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद चौरसिया की 24घंटे. की मशक्कत का फल कहें ।या आपसी सुझबूझ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बडागांव के ताजियादारों मे दीदार अब्बास शविहैदरकुमैल हैदर अरशद हुसेन रिजवी जमीर हसनैन ने शिविर लगाकर प्रशाद वितरण कर एकता का परिचय दिया ही था ।कि मुबारक गंज के एक समुदाय इरफान पुत्र नकउ तथा दुसरे कल्लू पुत्र सर्वादीन के मारपीट ने दोनो समुदायों मे आपसी रंजिश बनाकर हवा देने का रूख किया ।जिसकी सूचना सीओ कोहोते ही हरकत मे आ गये ।मौके पर पहुँच स्थिति सम्भाली ।देरशाम बडागांव मे आशिष चौरसिया पुत्र अशोक चौरसिया की बाईक से असगर अली के घर की लडकी चपेट मे आ गई ।जिसे ताजिया देखने के लिए मौजूद कुछ लोगों ने धुनांइ कर दी।जिसकी गरम हवा ने संप्रदाय का रुख कर ही रहा था ।इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई।मौके पर सीओ ने मामला ही नही संभाला।पुलिस प्रशासन को ऐसी किसी घटना पर सख्त कार्यवाही करने का कडा निर्देश दिया।इन सभी से मामलों से दूर आज ताजियादारो के मातमी जुलूस को हिन्दू समुदाय के संदीप आकाश प्रियदर्शी(वी डी सी )ज्ञानेंद्र कुमार मोनू बाबा अखंडी नाथ अघोरी के नेतृत्व मे सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने पानी का सरबत पिला कर मातमी जुलूस की अगवानी की। हालांकिथाना प्रभारी कोतवाल अजीत कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी जमानत अली अब्बास के नेतृत्व मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने सहयोगियों के साथ पीएसी की एक बटालियन भी मौजूद थी ।जो हर व्यवस्था पर नजरें लगाये हुए थी ।
बावजूद इसके दोनो समुदायों के पारखियो ने आपसी सौहार्द कायम रखनेहर सम्भव प्रयास करते हुए एकता की मिशाल कायम की ।जिनमे प्रमुख दीदार अब्बास जाफरी बंधुओं का ,सहयोग सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ