अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना क्षेत्र के शेखपुर जाफर गांव में शनिवार की सुबह मां बाप के साथ सो रहा बच्चा अचानक उठा और घर में लगे टीन शेड के लिए लगाए गए स्टील के पाइप वाले खम्भे की चपेट में आ गया बच्चे की चीख सुनकर बचाने दौड़े पिता ने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन करेन्ट की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठा
शुक्रवार की रात वहीद उम्र 33 वर्ष पुत्र कल्लन अपनी पत्नी शबाना और तीन बच्चों अब्दुल अहद 09 वर्ष,अब्दुल जाहिद 07 वर्ष,मो0 रजा 2 वर्ष के साथ टीन शेड के नीचे सोया था शनिवार की सुबह जाहिद उठा और चारपाई से उतरा तो स्टील के खंभों में दौड़ रहे करेन्ट की चपेट में आ गया खम्भों के सहारे ही लपेट कर सीलिंग फैन को कनेक्शन दिया गया था बच्चे की चीख सुनकर पिता उठकर बचाने दौड़ा तो बच्चे को तो बचा लिया लेकिन खुद विद्युत करेन्ट की चपेट में आ गया और अपनी जान गवां बैठा परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मृत युवक का अन्तिम संस्कार कर दिया पूँछे जाने पर पर नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि सूचना मिलने पर कानून गो और हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है मौके पर पहुंचकर सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने परिवार को ढांढस बंधाया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ